Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India: इस तारिक को आएगा xiaomi का पहला अल्ट्रा फ़्लैगशिप स्मार्टफोन

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India:- Xiaomi कम्पनी अपना अब तक का सबसे महँगा और फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन को लॉन्च करने वाला हैं जिसको 25 फ़रवरी बार्सेलोना MWC 2024 (Mobile World Congress) के मंच पर देखा जा सकता हैं। इस फ़ोन को यूरोपियन मार्किट में पेश किया जायेगा उसके बाद से ही ग्लोबली लॉन्च होगा।

बताया जा रहा कि Xiaomi 14 सीरीज के दो स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में आने वाले हैं Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra. Xiaomi 14 Pro भी आने वाला था लेकिन कुछ कारण कि वजह से भारत में नही आयेगा। 

Infozons.com के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, हम इस आर्टिकल में Xiaomi 14 ultra मोबाइल फ़ोन के डिस्प्ले, डिजाईन, बैटरी, प्रोसेसर, कीमत, मार्केट के कब तक आयेगा आदि के बारे में पूरा जानकारी देने कि कोशिस कि है।  

Xiaomi 14 Ultra Specification

Xiaomi 14 Ultra Specification :- इस मोबाइल फ़ोन में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स, सुविधाए दिए गया है जैसे कि एंड्राइड वर्शन 14 पर आधारितलेटेस्ट पावरफुल () प्रोसेसर, 5500mAh बैटरी 90W सुपर चार्जर-50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, 50MP क्वाड कैमरा सेटअप-32MP सेल्फी और दो कलर्स ऑप्शन और तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वही हम Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India कि बारे करे तो इन सभी के बारे में निचे डिटेल्स दिए है :-

FeaturesDetails
Display6.6″inch LTPO-AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Rear Camera50+50+50+50MP
Selfie Camera32MP
Storage256GB/512GB/1TB
RAM8GB/12GB/16GB
Battery5500mAh
Charger90W & 50W Wireless Support
Wi-FiYes
BluetoothYes
ProcessorQualcomm Snapdragon GEN 3
Network Type2G, 3G, 4G, 5G
Launch DateApril (expected)
Price 90000-100000₹ (expected)
Xiaomi 14 Ultra launch date in India
---Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Camera

14 Ultra Camera:- इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो इसमें चार दमदार कैमरा के सेटअप देखने को मिलता है- मैन 50MP+OIS सपोर्ट LYT 900, 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो+OIS 5X ऑप्टिकल ज़ूम, 50MP टेलीफ़ोटो+OIS 3.2X ऑप्टिकल ज़ूम और 50MP अल्ट्रा वाइड दिया गया हैं यह 4K+ फोटो और विडिओ रिकॉर्ड कर सकता हैं वही इसमें 32MP का AI सेल्फी कैमरा लेंस मिलता हैं ओवरआल कैमरा के मामले में एकदम धुआँधार हैं।

Display of Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra display- इसका डिस्प्ले बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है पंच होल डिस्प्ले को हटा दिया गया हैं पूरा फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मिलेगा 6.7″ इंच 2K 12Bits का LTPO-Amoled डिस्प्ले 3200 x 1400 पिक्सेल्स रेसोलुशन के साथ, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 522ppi पिक्सेल डेंसिटी और 3000nits के पीक ब्राइटनेस,120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ और डॉल्बी विज़न का सपोर्ट दिया गया हैं जो इसको फ्लैगशिप और दमदार स्मार्टफोन बनता है। 

Xiaomi 14 Ultra Looks & Design

Xiaomi 14 Ultra price in India
---Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Looks & Design :-इस मोबाइल फ़ोन का लुक्स और डिज़ाइन इतना ना धुआँधार बेहतरीन बनाया गया हैं की इसके आगे सभी फ़ोन रत्ती के समान है इसके कैमरा मॉडल को सर्कुलर लुक्स दिया गया है। जो दिखने में एकदम लाजवाब हैं और ये दो कलर्स ऑप्शन वाइट (उजला) और ब्लैक (काला) में मार्किट में आयेगा। 

Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger

Battery & Charger of Xiaomi 14 Ultra : अक्शर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फ़ोन ब्रांड कम्पनीया ज्यादा कैपेसिटी वाला बैटरी नहीं देती है। लेकिन आपको इस फ़ोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए बहुत बड़ी सी बैटरी मिलेगा जिसका कैपेसिटी 5500mAh की हैं अगर आप इसमें हाई सेटिंग पर गेम भी खेलते हैं तो 10 से 12 घंटा आराम से खेल लेंगे। 

वही इस हाई कैपेसिटी बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W का सुपर फ़ास्ट चार्जर भी हैं जो इसको 40 से 45 मिनट में 0 से 100% चार्ज कर देता है और मजे की बात ये है की इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता हैं।

Xiaomi 14 Ultra Processor

Xiaomi 14 Processor- यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्शन 14 पर आधारित हैं और ये हाइपर OS को भी सपोर्ट करता है अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करे तो क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रगन 8 जेन 3 का उपयोग किया गया हैं जो इस मोबाइल फ़ोन को बहुत ही स्मूथ और फ़ास्ट बनता हैं। 

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India

Xiaomi 14 Ultra Camera
Xiomi 14 Ultra -Black
Xiaomi 14 pro price and launch date
Xiomi 14 Ultra -White

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India :-यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसके बारे में xiaomi कम्पनी ने खुलासा कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट फ़ोन को 7 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जायेगा। पर सबसे पहले इसको यूरोप-चीन में लांच किया जायेगा उसके बाद ग्लोबली और xiaomi 14 series के दो ही स्मार्टफोन आने वाले हैं तीसरा फ़ोन Xiaomi 14 Por को स्किप कर दिया गया हैं। 

Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Price in India :- Xiaomi 14 सीरीज का हिस्सा Xiaomi 14 ultra स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लाया जायेगा (1)12GB रैम 256GB स्टोरेज (2)12GB रैम 512GB स्टोरेज और (3)16GB रैम 1TB इंटरनल स्टोरेज और इन तीनो वेरिएंट का कीमत भी अलग अलग होंगे () कम्पनी के तरफ से अभी किसी भी वेरिएंट का कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया हैं लेकिन बड़े टेक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट्स की माने तो () फोन की 90,000-10,0000 रूपये स्टार्टिंग प्राइस हो सकता हैं। 

Xiaomi का ये एकलौता स्मार्टफोन होगा जिसका कीमत इतना ज्यादा होगा। अगर इस फ़ोन कि कीमत 90 हजार से एक लाख का  होगा तो क्या आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहेंगे निचे कमेंट सेक्शन में अपना राय जरूर दे।