Samsung Galaxy Z Fold 6 launch date and price:- सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना एक से एक दमदार फ़ोन एक के बाद एक मार्किट में ला रही हैं। कुछ महीने पहले ही सैमसंग ने S सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो मार्किट में तहलका मचाया था। ऐसे ही सैमसंग कंपनी आईफ़ोन को भी बहुत जल्द बीट कर सकता है।
सैमसंग कंपनी फिर से आने वाले कुछ दिनों में नेक्स्ट जेन प्रीमियम फोल्ड और फ्लिप डिवाइस मार्किट में लेन वाला है। इसमें दो डिवाइस आने की संभावना है पहला Samsung Galaxy Z Flip 6 और दूसरा Samsung Galaxy Z Fold 6 हो सकता है। कुछ ही दिन पहले बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Samsung Galaxy Z Flip 6 को देखा गया था और आप Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है।
उसी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर सैमसंग के आगामी समर्टफोने के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी लीक मिली है। आइए इन लीक स्पेसिफिकेशन के बारे में इस लेख के द्वारा और जानने की कोशिश करते है।
Contents
ToggleHIGHTLIGHTS
- Samsung Galaxy Z Fold 6 मॉडल सँख्या SM-F956U के साथ लॉन्च हो सकता है।
- इसके इंटरनल मेमोरी के लिए लगभग 128 GB से शुरुआत हो सकती है।
- इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल चिपसेट से लैस हो सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 launch date and price
Samsung Galaxy Z Fold 6 launch date and price सैमसंग के फोल्डेबल डेविड को हर कोई एक बार खरीदने के बारे में जरूर सोचता है वो अलग बात है की उसके बजट में नहीं हैं। सैमसंग के फोल्डेबल और फ्लिप डिवाइस वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन माना जाता हैं। सैमसंग कंपनी ने ही सबसे पहले फोल्डेबल डिवाइस को मार्किट में पेश किया था उसके बाद से और सभी स्मार्टफोन ब्रांड फोल्डेबल डिवाइस का निर्माण करने लगे।
अगर हम Samsung Galaxy Z Flip 6 और Samsung Galaxy Z Fold 6 डिवाइस की भारत में लॉन्च डेट की बात करे तो 10 जुलाई 2024 तक मार्किट में देखने को मिल सकता है। हालाँकि सैमसंग ने इसके लॉन्च डेट की जानकारी साझा नहीं किया है। इस डिवाइस के लांच होने के कुछ दिन बाद सैमसंग रिंग भी लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India:- अगर हम सैमसंग के इस फोल्डेबल फ़ोन की कीमत के बारे में बात करे तो इसका संभवित कीमत 1 लाख 50 हजार से शुरू हो सकती हैं। अगर आप कोई फोल्डेबल फ़ोन खरीदने की प्लान कर रहे है तो इसके तरफ अक बाहर देख सकते है।
ये भी देखे >>
- iPhone 16 launch date in India बस कुछ ही महीने बचे है iphone 16 सीरीज को इंडिया में लॉन्च होने को जाने इसके नये फीचर्स बारे में
- Realme ने लॉन्च किया दमकेदार फीचर्स वाला सस्ता 5g स्मार्टफोन मिलेगा 256GB स्टोरेज, 8GB रैम और 50MP कैमरा शुरुआती कीमत 11,000₹.
- Motorola Edge 50 Pro Price in India: 30 हज़ार के निचे मिलने वाला सबसे धासु स्मार्टफोन 12GB रैम, 125W फ़ास्ट चार्जर और IP68 रेटिंग के साथ आता है-
Samsung Galaxy Z Fold 6 गीकबेंच लिस्टिंग
- सैमसंग कंपनी के आगामी प्रीमियम फोल्ड फ़ोन को माया स्मार्ट प्राइस ने SM-F956U मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया है। यह यूएस मॉडल होने की उम्मीद है।
- गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है।
- गीकबेंच डेटाबेस से ये भी पता चलता है की Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन में करीब ं 256 GB मेमोरी की पेशकश होगी।
- ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 14 पर आधारित हो सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के लीक्स स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- DISPLAY:- Samsung Galaxy Z Fold 6 फ़ोन के डिस्प्ले साइज 6.4″ हो सकता है जो इनके पिछले फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 5 से थोड़ा सा बड़ा होने वाला है।
- CAMERA:- अगर हम सैमसंग के फोल्डेबल डिवाइस की कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें Samsung s24 ultra की हाई क्वालिटी कैमरा स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है।
- INTERNAL STORAGE:- Samsung Galaxy Z Fold 6 फ़ोन में इंटरनल मेमोरी की तीन वेरिएंट ऑप्शन 256 GB 512 GB और 1 TB शामिल होने की सम्भवना है।
- PROCESSOR:- Samsung Galaxy Z Fold 6 फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जेन 3 पावरफुल प्रोसेसर से लैस को सकता है क्योकि इसकी जानकारी पहले ही गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
- BATTERY:- वही इस फोल्डेबल डिवाइस की बैटरी बैकअप की बात करे तो 4600 mAh की दमदार बैटरी Samsung Galaxy Z Fold 6 में देखने को मिल सकता है।