OnePlus Nord 4 release date in India: 5000 mAh बैटरी 80W चार्जर और 256gb स्टोरेज इतने कीमत पर मिलेगा-

OnePlus Nord CE 4 release date in India: OnePlus कंपनी ने अपने इस नए OnePlus Nord 4 5g स्मर्टफ़ोने को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैं। कंपनी ने ऑफिशियली बताया हैं की यह फ़ोन 1 अप्रैल 2024 को भातरीय बाजार में लॉन्च होगा। इस फ़ोन में लेटेस्ट चिपसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया हैँ। 

यह मोबाइल फ़ोन OnePLus Nord CE 3 Lite का अपग्रेडेड वर्शन होने वाला हैं जो पिछले साल 4th अप्रैल को लॉन्च हुआ था यह फ़ोन दो कलर्स ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध होगा।

अगर आपको भी टेक न्यूज़ पढ़ने में मज़ा आता हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े। हम इस आर्टिकल में OnePlus Nord CE 4 release date in India और इसके फुल स्पेसिफिकेशन  के बारे में विस्तार में जानकारी दिए हैं-जैसे कि भारतीय बाजार में कब आएगा, कितना कीमत रहेगा, कौन सा चिपसेट दिए जायेंगे आदि।  

OnePlus Nord CE 4 5G Full Specification

FeaturesDetails
PhoneOnePlus Nord CE 4 5G
Display6.7″ FHD+AMOLED Display
Refresh Rate120Hz
Rear Camera50MP+8MP
Selfie Camera16MP
Storage128GB/256GB
RAM8GB
Battery5000mAh
Charger80W Wired 
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Operating SystemAndroid v14
FingerprintOn-display
ProcessorSnapdragon 7s Gen 2
Network TypeSupport All 5G Band
Launch Date1-Apr-24
Price25-30k (expected)

ये भी देखे :- IQOO Z9 5G सबसे तगड़ा गेमिंग स्मार्टफ़ोन 50 MP Sony OIS कैमरा 6000 mAh बैटरी सिर्फ़ इतने कीमत में  

OnePlus Nord CE 4 5G Camera

OnePlus Nord CE 4 5G Camera: इस मोबाइल फ़ोन में बड़ा ही शानदार ड्यूल AI कैमरा दिया गया हैं जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 8MP का हैं। इसमें OIS का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। वही सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का लेंस दिया गया है। 

OnePlus Nord CE 4 release date in India
---OnePlus Nord CE4 5g---

OnePlus Nord CE 4 5G Display

OnePlus Nord CE 4 5G Display: अहर हम इसके फ्रंट को देखे तो इसमे 6.7 इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले 120Hz के साथ दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर इसके डिस्प्ले पर ही रहा गया है। इस मोबाइल फ़ोन में दो कलर्स आप्शन हरा और काला उपलब्द हैं।

OnePlus Nord CE 4 Processor

OnePlus Nord CE 4 5G स्मार्टफ़ोन में दमदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वर्शन 14 पर कम करता हैं। इस फ़ोन Oxygen OS का भी सपोर्ट दिया गया है जिससे फ़ोन मल्टी-टास्किंग और हैवी गेमिंग पर थोड़ा भी गर्म नहीं होगा। 

OnePlus Nord CE 4 Battery & Charger

Oneplus nord ce4 5g price in india
---0nePlus Nord CE4 5G---

OnePlus Nord CE 4 5G Battery and Charger: किसी भी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसमे बड़ी बैटरी का होना आवश्यक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने OnePlus Nord CE 4 5G में पावरफुल बैटरी का इस्तेमला किया है जिसका कैपेसिटी 5000 mAh की है। वही इस बड़ी चार्ज करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जर इस फ़ोन के साथ ही देखने को मिल सकता है। 

OnePlus Nord CE 4 Release Date in India

OnePlus Nord CE 4 release date in India: OnePlus कंपनी हर साल एक अपना CE सीरीज के मिड रेंज फल्ग्शिप स्मार्टफोन को लॉन्च करती हैं। इसके पिछले साल कंपनी OnePlus Nord CE 3 lite 5g को लॉन्च किया था। फिर से इस साल एक और मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 5G को 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने वाला है जो OnePlus Nord CE 3 lite 5g का अपग्रेडेड वर्शन होने वाला है।

OnePlus Nord CE 4 5g Price in India

OnePlus Nord CE 3 5g Price in India: यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज और एक वेरिएंट में आने वाला हैं। जिसमे पहला वेरिएंट 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज है और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा। वही इसके इंडियन मार्किट में कीमत की बात करे तो 25 से 30 हजार रूपये इसका शुरुआती कीमत हो सकता हैं।