NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024: नेशनल डिफेंस अकेडमी मे 404 पदो का नोटिफ़िकेशन जारी, यहा देखे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी –

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024: जिन भी लोगो का सपना है भौजी बनाने का और देश के सुरक्षा करना का तो उनके लिए खुशखबरी निकल कर आई है। नेशनल डिफेंस अकेडमी तरफ से 404 पदों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। देश के सभी युवाओ के लिए सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी प्राप्त करने का। जो भी अभ्यर्थी लेफ्टिनेंट के पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट से जा कर आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से 15 मई 2024 से ही शुरू कर दिया गया है और इसके आवेदन के अंतिम तिथि 4 जून तक है। जो भी इच्छुक उम्मीदवारों इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है वो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दे। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को इस इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त होनी चाहिए ताकि आवेदन करते समय कोई गलती न हो और आवेदन सफलतापूर्वक जाए।

अगर आप भी NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है और इसे सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है। तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक जरूर पढ़े क्योकि हम इस लेखे में इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, आयु सिमा, जरुरी दस्तावेज, सैलरी, आवेदन करने की सही प्रक्रिया के बारे इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान किए है।

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 Post Overview

Post NameVacancyStarting Salary
Army208 (including 10 female candidates)
 Rs- 56000-/
Navy42 (including 06 female candidates)
Air Force (Flying)92 (including 02 female candidates)
Air Force (Ground Duties – Tech)18 (including 02 female candidates)
Air Force (Ground Duties – Non Tech)10 (including 02 female candidates)

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 के लिए योग्यता

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके शैक्षणिक योग्यता के बारे में NDA Lieutenant Officer नोटिफिकेशन में बताया गया है की उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होना चाहिए। अगर आप भी 12वी परीक्षा पास कर लिए है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

अगर हम इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु सिमा के बारे में बात करे तो उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 18 वर्ष राखी गई है। NDA Lieutenant Officer के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के अनुसार आवेदक का जन्म तिथि 1 जनवरी 2006 से 2 जनवरी 2009 के बीच होनी चाहिए।

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 का एग्जाम पैटर्न

SubjectDurationNo. of QuestionMaximum Marks
Mathematics2 ½ hours120300
General Ability Test2 ½ hours50200
100400
SSB Interview 50900
Total1800

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क

अगर हम बात करे इसके आवेदन शुल्क की तो इसका आवेदन शुल्क केटेगरी के अनुशार रखा गया है जो आपको निचे टेबल में विस्तार में बताया गया है :-

EWS200 रुपए 
OBC200 रुपए 
SC0 रुपए
ST0 रुपए
GEN200 रुपए 
PS0 रुपए

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 का चयन प्रक्रिया

NDA Lieutenant Officer के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू भी क्लियर करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा और उनका मेडिकल चेकउप भी किया जायेगा। तभी उनको इस पद के लिए चयनित किया जायेगा।

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 की आवेदन कैसे करे ?

NDA Lieutenant Officer Recruitment 2024 जो भी उम्मीदवार इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। वो हमारे द्वारा बताये गए सही प्रक्रिया को फॉलो करके सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में इसका ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर ले।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए अप्लाई केमिकल ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म भरने के लिए खुल जायेगा।
  • आप आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे।
  • फॉर्म को पूरा भर देने के बाद आपको जरुरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद ऑनलइन के माध्यम से आपको फॉर्म का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क पेय कर देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे और उसका प्रिंटआउट निकल कर अपने पास रख ले।

Spread Love😍