Microsoft Windows 12 Brand Ambassador माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 ब्रांड एम्बेसडर बना डॉली चायवाला यह ख़बर कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक जब से नागपुर के डॉली चायवाला के पास जाकर चाय पि है और उसका वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे डेल हैं तब से ये ख़बर फ़ैल रही है की बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 ब्रांड एम्बेसडर डॉली चायवाला को बनाये है।
आइये इस लेख की मदत से जानते है आगामी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 ब्रांड एम्बेसडर बना डॉली चायवाला क्या है इसका सचाई और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 के ब्रांड एम्बेसडर असली में कौन है।
Contents
ToggleWindows 12 Brand Ambassador
HIGHTLIGHTS
Microsoft Windows 12 Brand Ambassador
- इस साल के शुरुआत में ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स भारत यात्रा के दैरान डॉली के टापरी पर चाय पिए।
- डॉली चायवाला नामक नागपुर के चाय विक्रेता ऐसी मुलाकात में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
- सोशल मीडिया पर ये ख़बर तेजी से फ़ैल रही है की बिल गेट्स ने Windows 12 Brand Ambassador डॉली चायवाला को बना दिया हैं।
Windows 12 Brand Ambassador दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स कुछ दिन पहले भारत आए थे और महाराष्ट्र के नागपुर वायरल डॉली चायवाला के टपरी पर उन्होंने चाय पिया।
बिल गेट्स ने कहा “वन चाय प्लीज” इसके बाद डॉली चायवाला अपने अनोखे अंदाज रजनीकांत के स्टाइल में उनके आगे गरमा-गरम चाय पेश करता है। डॉली चायवाले ने जिस अंदाज में उनको चाय परोसा बिल गेट्स काफी प्र्सन हुए।
चाय का लुप्त उठाते हुए बिल गेट्स ने डॉली चायवाले का अनोखे चाय बनाए का अंदर का वीडियो बना के अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने यह भी लिखा कि “भारत में आपको प्रत्येक जगह पर इनोवेशन देखने को मिलता है यहाँ तक की चाय बेचने के तरीके में भी”।
बिल गेट्स को इतना लिखना और इस वीडियो को शेयर करना ही काफी था उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हाथों हाथ उठा लिया और जमकर शेयर किया।
Windows 12 Brand Ambassador news Real or Fake
Windows 12 Brand Ambassador news Real or Fake माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स ने भारत यात्रा के दैरान महाराष्ट्र नागपुर के वायरल डॉली चायवाला के यहाँ जब से चाय पिया हैं तब से यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फ़ैल रहा है कि बिल गेट्स ने अपने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 12 का ब्रांड एम्बेसडर डॉली चाय वाले को बना दिया है।
उसके बाद से डॉली चाय वाले का मिम्स बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे है और उसमे लिखा जा रहा है की लो तुम्हारे बी-टेक की डिग्री पर एक चाय वाले ने मूत दिया और लोगो का विचार बदल गया हैं और लोगोंका यभी कहना है अब मैं भी एक चायवाला बनूँगा।
Windows 12 Brand Ambassador Real News
Windows 12 Brand Ambassador Real News क्या नागपुर के चाय विक्रेता डॉली चायवाले को बिल गेट्स ने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 12 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त के दिया हैं ?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए दावे की सच्चाई की जांच करने के बाद हमें इसकी जानकारी मिली। बिल गेट्स ने अपने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 12 brand ambassador कौन होगा इसके बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं किया गया हैं।
हमारे अनुशार इस वायरल खबर बिल गेट्स ने विंडोज 12 का ब्रांड एम्बेसडर डॉली चायवाले को बना दिया हैं ये सिर्फ अफवाह है आधिकारिक तैर पर ये साबित नहीं किया गया है की विंडोज 12 का ब्रांड एम्बेसडर डॉली चायवाला ये सिर्फ वायरल फेक न्यूज़ है।
Windows 12 Brand Ambassador news Conclusion
Windows 12 Brand Ambassador Real News Conclusion : इस घटना से हमें यह सिखने को मिलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर खबर को सच नहीं होती है। हमें जिम्मेदारीपूर्वक सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जाँच करनी चाहिए। इससे हम अफवाहों और झूठी खबरों को फैलाने से बच सकते हैं और सोशल मीडिया का सही उपयोग कर सकते हैं।
इसलिए, डोली चाय वाला Windows 12 के ब्रांड एंबेसडर बनने की अफवाह को नकारते हुए, हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस खबर को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसको भी Windows 12 brand ambassador की सचाई पता चल सके।
शेयर करे