Jharkhand Paramedical Admission 2024: झारखण्ड पैरामेडिकल एडमिशन शुरू, देखे पूरी जानकारी

Jharkhand Paramedical Admission 2024: यदि आप पैरामेडिकल कोर्स (Para-Medical Course) करना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के फार्मेसी, पारा मेडिकल, ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेन्ट एवं रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है।

आईये जानते है Jharkhand Paramedical Entrance Competitive Examination 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब से कब तक भरा जायेगा और  नामांकन के लिए , आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, इत्यादी से सम्बंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तृत में दिया गया है। अभियार्थी फॉर्म भरने से पहले इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें।

 

Jharkhand Paramedical Admission 2024

Board NameJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board, Ranchi
Exam NameJharkhand Para-Medical Entrance Competitive Examination 2024
Course NameParamedical, Pharmacy Courses
Session2024-25
CategoryAdmission
Application ModeOnline
Online Application Start Date08 September 2024
Online Application End Date22 September 2024
Date of Examination06 October 2024
Exam CenterRanchi, Jharkhand

Jharkhand Paramedical Admission 2024: Course Details

Intermediate Level

Inter Level
Diploma in Pharmacy2 Years 3 Months
Diploma in Para-medical2 Years

Matric Level

  • Certificate Course of 1 year:- इसके अन्तर्गत ड्रेसर/मेडिकल लैब अटेंडेन्ट/रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रम में एकवर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है।

Residential Qualification

  •  जो अभ्यर्थी  झारखण्ड राज्य के मूल निवासी है या स्थानीय निवासी के श्रेणी में आते हैं, वे हीं पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए पात्र समझे जायेंगे।

Education Qualification

Diploma in Pharmacy Course

  • शैक्षिक योग्यता- फार्मेसी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा के लिए अभ्यर्थी को  विज्ञान स्ट्रीम/10+2 (विज्ञान) में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या जीव विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु सीमा– फार्मेसी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा करने के लिए आवेदक को परीक्षा वर्ष 2024 के 31 दिसंबर को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु पूरी करनी होगी।

Diploma in Para-medical Course

  • शैक्षिक योग्यता– पैरा-मेडिकल पाठ्यक्रम में डिप्लोमा के लिए विज्ञान स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु सीमा– इस विशेष पाठ्यक्रम के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

Syllabus Paramedical Admission 2024

Inter-Level Syllabus

  • पीसीएम ग्रुप में इंटरमीडिएट स्तर के फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित तथा पीसीबी ग्रुप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Matriculation Level Syllabus

  • मैट्रिक स्तर के गणित, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रत्येक से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे।

Important Documents

  • Matriculation Certificate
  • Intermediate Certificate
  • Aadhar Card
  • Caste Certificate
  • Residence Certificate
  • Photo & Signature
  • Thumb Impression
  • Mobile Number & Email ID

Application Fee

CategoryFee
General/EWS/BC-I/BC-II₹ 900/-
ST/SC/Female of all categories₹ 450/-
Physically HandicappedNill

How to apply online for Jharkhand Paramedical Admission 2024

  • सबसे पहले आप J.C.E.C.E.B वेबसाइट को ओपन करे 
  •  इसके बाद सभी ‘ऑनलाइन आवेदन सबमिशन – जेसीईसीईबी 2024’ पर क्लिक करें
  • फिर ‘Paramedical Entrance Competitive Examination – 2024 ’ पर क्लिक करें
  • ‘Important Link Section’ के नीचे पैरामेडिकल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना विवरण भरें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
  • लॉगिन पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ग करे 
  • फिर लॉग इन करें और अपनी जानकारी भरें।
  • इसके बाद अपना फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना फॉर्म जमा कर दे 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म का भुगतान करे औरअपनी शुल्क रसीद प्रिंट करें।
  • भविष्य के लिए अपनी रसीद प्रिंट करें।

Important Dates

Online Start Date08-Sept-2024
Online End Date22-Sept-2024
Correction Date23-Sept-2024
Admit CardFour days before the exam
Exam Date06-Octo-2024

Important Links

Online Apply LinkClick Here
 New RegistrationClick Here
 LoginClick Here
 How to ApplyClick Here
 Short NotificationDownload
 Full NotificationDownload
Official WebsiteClick Here