Jharkhand b.Ed 2nd Round Counselling 2024: झारखंड बी.एड द्वितीय राउंड काउंसलिंग शुरू हो गया, अभ्यर्थी अपना नाम लिस्ट में ऐसे चेक कर

Jharkhand b.Ed 2nd Round Counselling 2024: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने झारखंड बी.एड. एडमिशन 2024-26 के लिए दूसरा सीट अल्लोत्मेंट सूचि जारी कर दिया है।  झारखंड बी.एड. संस्थानों में नामांकन के लिए JCECEB द्वारा प्रकाशित CML रैंक एवं Category रैंक के अनुसार योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

Jharkhand B.Ed 2nd Seat Allotment List 2024: जिन उम्मीदवारों ने इस एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे अपनी झारखंड बी.एड सीट सूची और प्रोविजनल सीट पत्र 2024 JCECEB अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें और नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें।

Jharkhand b.Ed 2nd Round Counselling 2024

Board NameJharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB)
Exam NameJharkhand B.Ed Entrance Competitive Examination 2024
Seat Allotment List (2nd Round)8-Sep-24
Seat Allotment Letter (2nd Round)8-Sep-24
Seat Allotment Timing05:00 Pm (Evening)
Doc Verification and Admission14-Sep-24

झारखंड बी.एड. काउंसलिंग 2024 से संबंधित मुख्य जानकारी

  • झारखंड बी.एड. काउंसलिंग के लिए JCECEB द्वारा प्रकाशित मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
  • JCECEB द्वारा झारखंड के बी.एड कॉलेजों / संस्था में प्रवेश के लिए  ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी।
  • मेघा-सूची में सम्मिलित तथा धनात्मक (Positive) अंक धारक उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
  • उम्मीदवार को सीट अलॉटमेंट CML रैंक एवं Category रैंक के आधार पर की जाएगी।
  • सीटें अलॉटमेंट उम्मीदवारों की योग्यता सह पसंद के अनुसार अलॉटमेंट की जाएगी।
  • उम्मीदवार को शाखा / संस्थान चयन की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है, परंतु शाखा / संस्थान का चयन प्राथमिकता (Priority) के अनुसार करना है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटों के अलॉटमेंट के लिए अधिक से अधिक पसंदीदा शाखा / संस्थानों का चयन करें।
  • बी.एड की 85% सीटें उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जिन्होंने झारखंड राज्य स्थित विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण की है।
  • बाकी बचा 15% B.Ed सीटें खुली होती है।

Online Counselling Time-Table

Jharkhand B.Ed Seat Allotment 2nd Round

ActivityDate
Online Counseling and Choice Filling Start31/08/2024
Online Counseling and Choice Filling End4/9/2024
Editing in Filled-Up Choices5/9/2024
Downloading of Provisional Seat Allotment Letter8/9/2024
Document Verification and Admission in Concerned Institute09/09/2024 to 14/09/2024

3rd Round Counselling

ActivityDate
Online Counseling and Choice Filling Start16/09/2024
Online Counseling and Choice Filling End20/09/2024
Editing in Filled-Up Choices21/09/2024
Downloading of Provisional Seat Allotment Letter23/09/2024
Document Verification and Admission in Concerned Institute24/09/2024 to 28/09/2024

4th (Last) Round Counselling

ActivityDate
Online Counselling and Choice Filling Start30/09/2024
Online Counselling and Choice Filling End#####
Editing in Filled-Up ChoicesN/A
Downloading of Provisional Seat Allotment Letter#####
Document Verification and Admission in Concerned Institute07/10/2024 to 14/10/2024

NOTE : Counselling में सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, जिन्हे JCECEB के द्वारा CLM रैंक प्राप्त हुआ है।

Documents Required for Admission

  1. Seat Allotment Letter
  2. B.Ed Entrance Exam Admit Card
  3. Graduation Mark sheets 
  4. Migration Certificate
  5. 10th and 12th Mark sheets 
  6. Caste Certificate (if applicable)
  7. Residence Certificate
  8. Recent Passport Size Photographs
  9. Aadhar Card

Jharkhand b.Ed Counselling fee

CategoryFee
For UR₹400/-
2. For OBC-I/OBC-II₹400/-
3. For SC/ ST/ All categories of women.₹250/-

Details Given in Provisional Seat Allotment Letter

  • Application. NO.
  • Counselling Registration No
  • Name of the Candidate
  • Category
  • Date of Birth
  • CML Rank
  • Category Rank
  • DQ/PH Rank
  • STP Rank
  • EWS Rank
  • MCQ Rank
  • Allotted Sub Quota
  • Institute Allotted
  • Course Allotted
  • Allotted through Category/QUOTA

How to Download Jharkhand B.Ed Seat Allotment List 2024

झारखंड बी.एड. सीट Seat Allotment List Download करने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गये स्टेप्स का पालन कर सकते है :-

  • इस आर्टिकल के निचे “Important Link” सेक्शन पर जाये और Seat Allotment List पर क्लिक करे 
  • इसके बाद मांगे गये डिटेल्स को फिल कर सबमिट कर दे 
  • अब आपके आपके स्क्रीन पर  सीट आवंटन सूची आ जाएगी।
  • सीट आवंटन सूची में अपना नाम खोजें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए सीट आवंटन सूची की एक प्रति प्रिंट या डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

Useful Important Links

Seat Allotment List Download
  Seat Allotment LetterDownload
Jharkhand B.Ed Full DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here