iPhone 16 look:- इस बार iphone 16 leaks इतनी ना आई है जितना किसी भी iphone कि नही आयी होगी। डिस्प्ले, डिजाईन, फीचर, कैमरा, यहाँ तक कि प्रोसेसर का भी डिटेल्स लीक हो गया है।
कहा जा रहा हैं इस iPhone 16 series का तीन स्मार्ट फ़ोन लांच होने वाले है जिसमे iPhone 16 और iPhone 16 plus और iPhone 16 pro max सामिल हैं। जिनका शुरुआती वैरिएंट 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज रहेंगा वही स्टार्टिंग कीमत कि बात करे तो 79,990 रूपये हो सकता है।
इस आर्टिकल में आपका स्वागत है हम इस आर्टिकल में iPhone 16 series, iPhone 16 look और iPhone 16 leak के बारे में बताय है। अगर आप भी टेक न्यूज़ पढने में दिलचस्पी रखते है तो इस लेख को अवश्य पढ़े।
Contents
ToggleiPhone 16 Specification
Features | Details |
Display | 6.7″inches MLA Display |
Refresh Rate | 60Hz |
Camera | Rear 48MP+12MP, Front-12MP |
Storage | 128GB |
Hardware | A 18 Pro 6gb RAM |
OS | iOS |
Wi-Fi | Wi-Fi 6 |
Bluetooth | 5.4 |
Launch Date | Sept 2024 (expected) |
Price | 79,990 (expected) |
iPhone 16 features
iPhone 16 features:- रिपोर्ट्स बता रही है कि IOS 18 का सपोर्ट मिलेगा जिसमे बहुत सारे AI फीचर होंगे जिसके मदत से आपका कम और भी इजी हो जायेगा और ये सभी AI फीचर ऑफलाइन भी चलेंगे। ये iPhone पांच कलर आप्शन में उपलब्द होगा (1.Gold 2.Silver 3.Graphite 4.Pink 5.White) इसमे दो प्रकार के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है A 18 Bionic जो इसके बेस वैरिएंट में होगा और A 18 Pro जो iPhone 16 pro max में रहेगा।
iPhone 16 look & Design
iPhone 16 look & design:- आप सभी को पता कि होगा कि iPhone अपने यूनिक डिजाईन के लिए पुरे दुनिया में मसहुर हैं। अगर हम इस iPhone 16 series कि डिजाईन कि बात करे तो इस बार एप्पल कम्पनी डिजाईन में बहुत से बदलाव करने वाला हैं।
iPhone 16 और iPhone 16 + के तुलना में iPhone 16 pro max का साइज़ बदने वाला है। कहा जा रहा है कि iPhone 16 pro max का 6.7″ inches साइज़ होने वाला है जो अब तक का सबसे बड़ा iPhone का साइज़ है। और रिपोर्ट्स ये भी सामने आ रही है कि iPhone 16 का डिजाईन iPhone 15 से मिलता जुलता हो सकता है।
iPhone 16 Camera
iPhone 16 camera:- इस बार कैमरा मोडीउल में काफी बड़े बदलाव आने वाले है जो iPhone 15 से बहुत ही अलग कैमरा मोडीउल डिजाईन होंगा। इसमे वर्टीकल ड्यूल कैमरा मिलेगा जो 48MP Ultra wide और 12MP wide कैमरा लेंस मिलेगा वही इस बार फ़्लैश लाइट को दोनों camera से अलग रखा गया हैं और दोनों कैमरे के बिच का दुरी भी कम कर दिया गया है।
वही इसके सेल्फी कैमरा कि बात करे तो 12MP iPhone 15 के जैसा ही दिया गया है इसमे आपको कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा।
iPhone 16 Display
iPhone 16 Display:- अब कि डिस्प्ले में मेजर चेंज आने वाले है Micro LED डिस्प्ले फाइनली iPhone 16 के अंदर देखने को मिल जायेगा इसका फायदा ये है कि कम बैटरी लाइफ में ज्यादा ब्राइटनेस देगा और ज्यादा बैटरी भी कंसुम नही करेगा।
वही इसके डिस्प्ले साइज़ कि बात करे तो iPhone 16 और iPhone 16 + का साइज़ थोडा सा सिमिलर होगा पर iPhone 16 pro max का डिस्प्ले साइज़ 6.7″inchesका होगा थोडा बड़ा होगा।
iPhone 16 launch date in India
iPhone 16 launch date in India:- इस iphone कि लांच डेट के बारे में बताए तो रिपोर्ट्स ने अनुशार इस साल केअंतिम महीने में मार्केट में बिकने के लिए आ सकता है लेकिन इसके बारे में एप्पल ने कोई अपडेट नही दिया है और ना ही कोई अफवाह फैला हैं।
iPhone 16 Price in India
iPhone 16 Price in India:-iPhone 16 series का तीन वैरिएंट को मार्केट में लांच किया जायेगा और तीनो का कीमत भी अलग अलग होगा। अगर हम इसकी बेस वैरिएंट कि कीमत कि बात करे तो (6GB RAM, 128GB Storage) वाले का 79,990 रूपये से शुरू हो सकता है आपको बता दे कि इसके कीमत के बारे में भी कोई एप्पल कम्पनी खुलासा नही किया है।