iPhone 16 launch date in India बस कुछ ही महीने बचे है iphone 16 सीरीज को इंडिया में लॉन्च होने को जाने इसके नये फीचर्स बारे में

iPhone 16 launch date in India :-  Apple कम्पनी को iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल लॉन्च किए अभी कुछ महीने ही हुए हैं और लोगो ने अभी से ही एप्पल की आगामी सीरीज के फीचर्स जानने के लिए उत्सुक हैं।

कहा जा रहा है पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 16 मॉडल में बहुत से बदलाव किए जायेंगे। इसी बीच लेटेस्ट लीक सामने आई हैं कि iPhone 16 सीरीज के कैमरा डिपार्टमेंट को वर्टिकल रखा जायेगा और इसमें दो ही कैमरा रहेगा।

iPhone 16 launch date in India हेलो दोस्तों एक और नए आर्टिकल में आपका स्वागत हैं अगर आप भी टेक न्यूज़ पढ़ने में इंटरेस्ट रखते हैं तो हम इस आर्टिकल में आगामी iphone 16 सीरीज के बारे में सम्पूर्ण फीचर्स के जानकारी देने वाले हैं। 

iPhone 16 Full Specification (rumors)

एप्पल के तरफ से आने वाले नई आईफ़ोन iphone 16 सीरीज में बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके सभी न्यू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का निचे विस्तार में उल्लेख किया गया है। एप्पल के iPhone 16 सीरीज के सभी फीचर्स जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े। 

new 5
---iPhone 16

iPhone 16 Display

iPhone 16 Display iPhone 16 सीरीज की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें बेहतरीन OLED पैनल का यूज़ किया गया हैं। इसके डिस्प्ले पैनल में माइक्रो-लेंस तकनिकी का इस्तेमाल किया गया है जो डिस्प्ले ब्राइटनेस और बैटरी खपत को बेहतर करेगा।

iPhone 16 Pro मॉडल के डिस्प्ले साइज़ में कुछ बदलाव आ सकते हैं। हालाँकि, iPhone 16 वेरिएंट वही रहेंगे। iPhone 16 Pro के डिस्प्ले को 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच तक किया जा सकता है। 

iPhone 16 Camera

iPhone 16 Camera iPhone 16 सीरीज में वर्टिकल कैमरा लेआउट होने की उम्मीद है जिसमे दो ही कैमरा लेंस होंगे जैसा की iPhone 12 में कैमरा लेआउट दिया गया है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों को में 5x टेलीफोटो लेंस मिल सकते हैं। 

iPhone 16 सीरीज में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जिसमे बेहतर 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP वाइड लेंस शामिल हो सकता है। वही इसके फ्रंट प्रोफाइल में 12 मेगा-पिक्सेल्स का कैमरा वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए दिया जायेगा। अफवाह ये भी आ रही हैं ही इस बार iPhone 16 सीरीज में फेस स्क्रीन अनलॉक का भी फीचर्स शामिल होगा। 

iPhone 16 Design

iPhone 16 Design iPhone 16 सीरीज के लिए कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं, विशेष रूप से iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल में हो सकता हैं। 

iphone 16 सीरीज के कैमरा डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया जायेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप हटा कर ड्यूल वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जैसे की iPhone 12 का हैं।

Appleकंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में दो नए बटन जोड़ने की योजना बनाई है, एक जो म्यूट स्विच की जगह लेगा और दूसरा जो पूरी तरह से नया है

iPhone 16 Battery life

iPhone 16 battery अफवाहें बताती हैं कि iPhone 16 Pro मॉडल में स्टैक्ड बैटरी तकनीक का उपयोग किया जायेगा, जिसके परिणाम से आप फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तमाल कर पाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों और मेडिकल उपकरणों में स्टैक्ड बैटरियां इस्तेमाल किया जाता हैं,लेकिन स्मार्टफोन के लिए यह एक उभरती हुई तकनीक है।

बताये जा रहे है कि iPhone 16 सीरीज में पावरफुल बैटरी दिया जायेगा जिसका कैपेसिटी 3355 mAh होगा। 

new 2
--iPhone 16 battery life

iPhone 16 Chipset

iPhone 16 chipset iphone 16 सीरीज की चिपसेट को देखे तो लीक हुई टेक्निकल जानकारी से पता चलता है की एप्पल अपने सभी iPhone 16 सीरीज में A18 चिप ही प्रयोग करेगा जो एक बहुत ही फ़ास्ट और दमदार चिसेट है। 

iPhone 16 Pro मॉडल Qualcomm’s Snapdragon X75 modem से लैस हो सकता हैं, जो तेज़ और अधिक कुशल 5G कनेक्टिविटी की सुविधा देता है।

इस बार iPhone 16 सीरीज में लेटेस्ट iOS 18 का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता हैं।

iPhone 16 Launch date in India

iPhone 16 Launch date in India एप्पल की नई आगामी iphone 16 सीरीज लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो एप्पल हर साल अपना आप अपग्रेडेड फ़ोन को लॉन्च करता हैं जैसे कि सितम्बर 2023 में iPhone 15 को लॉन्च किया था इसी का अपग्रेडेड वर्शन iPhone 16 सीरीज को इस साल सितम्बर 2024 में लांच कर सकता है। 

new 4
---iPhone 16 Price in India

iPhone 16 Price in India

iPhone 16 price in India iPhone 16 सीरीज के इंडियन मार्किट में कीमत कि बारे में बात करे तो iPhone 15 सीरीज से इसका कीमत ज्यादा हो सकता हैं। iPhone 16 सीरीज 256gb स्टोरेज वैरियेंट का शुरुआती कीमत 1200$हो सकता है जो इंडियन रूपीस में लगभग एक लाख होता हैं हालाँकि अभी एप्पल से इसके बारे में कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया हैं।

Share this Article