Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024: 64MP कैमरा, 8GB रैम 256GB स्टोरेज, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट-

Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024: Realme कंपनी की स्थापना 4 मई 2018 को हुई थी। इससे पहले यह ओप्पो का सब-ब्रांड था। इस चाइनीज Realme कंपनी के संथापक ली बिंग्ज़हॉन्ग Li Bingzhong हैं और ये SKY Li के नाम से भी जाने जाते हैं

 ये चाइना के रहने वाले हैं Realme ने अपना पहला फ़ोन 25 मई 2018 को इंडिया में लॉन्च किया था जिसका नाम Realme 1 था। जिसका बेस वेरिएंट (3gb रैम 32gb स्टोरेज) का कीमत 8,990₹ था और इसके टॉप वेरिएंट (6gb रैम 128gb स्टोरेज) का कीमत 12,990 था।

Realme कंपनी मात्र 1 साल में इंडिया का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन बन गया था। उसके बाद माधव सेठ को Realme इंडिया के सीईओ बनाया गया। अब इंडियन बाजार में Realme फ़ोन्स एक से बढ़कर एक उपलब्ध हैं। अगर आप Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024 दखे तो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स मिल जायेंगे।

दोस्तों आपका स्वागत हैं इस आर्टिकल हम इस आर्टिकल में Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024 के बारे में बताने वाले है अगर आपका बजट 15 हजार तक हैं और आप कोई 5g realme खरीदना चाहते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे की कौन सा फ़ोन आपके लिए सही रहेगा।

Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024

  • Realme Narzo 60 5g
  • Realme 11x 5g
  • Realme 8 5g
  • Realme Narzo 30 Pro 5g
  • Realme 10 5g

Realme Narzo 60 5g

Realme Narzo 60 5g Realme के Narzo सीरीज स्मार्टफ़ोन खास कर तगड़ा प्रोसेसर और हाई परफॉरमेंस गेमिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। यह फ़ोन दो कलर्स में cosmic black और mars orange में आता हैं और यह एंड्राइड वर्शन 13 पर कम करता हैं। इसमे कई सारे कनेक्टिविटी दिए गए हैं जैसे कि Wi-Fi, Bluetooth, USB और 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया हैं।

तो हम इस भाग में Realme Narzo 60 5g मोबाइल फ़ोन के सभी फीचर, मौजूदा कीमत स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देंगे।

best realme phones under 15000 in 2024 march
---Realme Narzo 60 5g

Realme Narzo 60 6g Smartphone Features and Specification

Display:-Realme के इस Narzo 60 5g सीरीज के स्मार्टफ़ोन में 6.4″ इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 90Hz हायर रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। 

Camera:- यह मोबाइल फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के आता हैं जिसमे 64 मेगापिक्सेल का मैंन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो कैमरा है वही इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

RAM & ROM:- Realme Narzo 60 5g स्मार्टफ़ोन में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया गया हैं। माइक्रो SD कार्ड के सहायता से आप 1TB तक स्टोरेज बड़ा सकते हैं।

Processor:- इस मोबाइल फ़ोन में MediaTek Dimensity 6020 का दमदार प्रोसेसर  इस्तेमाल किया गया है जिससे मोबाइल बिना लैक के बड़ा स्मूथली चलता है।

Battery & Charger:- इस स्मार्ट फ़ोन में बड़ी बैटरी दिया गया है जिसका कैपेसिटी 5000mAh कि है औए इसको चार्ज करने के लिए 33W का सुपर VOOC चार्जर दिया गया है।

Price :- अगर हम इस स्मार्ट फ़ोन कि कीमत के बारे में बात करे तो इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर 14,999 कीमत है। 

Realme 11x 5g

Realme 11x 5g  इस स्मार्टफ़ोन का डिजाईन और लुक्स बड़ा ही आकर्षित बनाया गया हैं।यह फ़ोन बहुत ही पतला है और इसमे एल्युमीनियम फ्रेम प्लास्टिक बैक और ग्लास फ्रंट का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह फ़ोन काफी प्रीमियम दिखता हैं। इसमे ड्यूल AI कैमरा सेटअप, 8GB डायनामिक रैम, लेटेस्ट 5G चिपसेट जैसे कई और सारे फीचर दिए गये है।

Best 5g realme phones under 13000 in 2024
--- Realme 11x 5g

Realme 11x 5g Smartphone Features and Specification

DISPLAY:- इसमे 6.67″ इंच का सुपर अमोलेद डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैं।

CAMERA:- Realme 11x 5g स्मार्ट फ़ोन में ड्यूल AI कैमरा 64 मेगापिक्सेल मैंन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल माइक्रो लेंस दिया गया है। वही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। 

PROCESSOR:- यह मोबाइल फ़ोन एंड्राइड वर्शन 13 पर कम करता है। इस स्मार्टफ़ोन में पावरफुल 5g चिपसेट MediaTek Dimensity 6100+ दिया गया है।  

BATTERY & CHARGER:- फ़ोन को लम्बे समय तक चलने के लिए बड़ा बैटरी दिया गया है जिसका कैपेसिटी 5000 mAh है। वही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का सुपर वुक चार्जर फ़ोन के साथ ही मिल जाता है।

RAM & ROM:- Realme 11x 5g मोबाइल फ़ोन दो वैरिएंट में आता हैं पहला 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज और दूसरा 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप माइक्रो SD कार्ड के मदत से 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

PRICE:- अगर हम ऑनलाइन इस Realme 11x 5g स्मार्टफ़ोन कि कीमत देखे तो (6gb+128gb) का कीमत 12,999 रूपये हैं और (8gb+256gb) का कीमत 13,999 रूपये हैं। ऑफलाइन में आपको यह फ़ोन ऑनलाइन से 1000 से 1500 कम कीमत पर मिल जायेगा।

Realme 8 5g Smartphone

 Realme 8 5G में एक पतला और हल्का डिज़ाइन वाला फ़ोन है जो इसे पकड़ना और उपयोग करना आपके लिए आरामदायक बनाता है। Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024 के लिस्ट में यह पहले स्थान पर है। इसमे आपको ड्यूल 5g सिम कनेक्शन, ट्रिपल कैमरा सेटअप, अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, पावरफुल बैटरी और सुपर नाईट-स्केप कैमरा mode दिया जाता है। 

5g realme phones under 10000 in 2024 march
---Realme 8 5g

Realme 8 5g Smartphone Features and Specification

DISPLAY:- इस स्मार्टफ़ोन में 6.5″ इंच फुल HD+LCD डिस्प्ले, 90Hz हायर रिफ्रेश रेट से साथ दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 16.7 मिलियन कलर्स दिया गया है जिससे आपको विडियो देखने में थोडा भी परेशानी नही हिगी।  

CAMERA:- Realme 8 5g स्मार्ट फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48 मेगापिक्सेल्स मैंन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो लेंस है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

PROCESSOR:- Realme के इस मोबाइल फ़ोन में MediaTek Dimensity 700 लेटेस्ट 5g चिपसेट लगाया गया हैं और यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वर्शन 13 पर आधारित है।  

BATTERY & CHARGER:- इस मोबाइल फ़ोन में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसका कैपेसिटी 5000 mAh हैं। इस पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का सुपर फ़ास्ट चार्जर इसके साथ ही दिया जाता हैं।  

RAM & ROM:- Realme 8 5g हैंडसेट एक ही वैरिएंट में आता हैं जिसमे 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है। इसमे आप 1 TB तक का स्टोरेज माइक्रो SD के सहायता से प्रयोग कर सकते है।   

PRICE:- अगर हम इसके कीमत कि बात करे तो, 16,499 रूपये इ-कुमेर्स वेबसाइट फ्लिप्कार्ट पर है।  

Realme Narzo 30 pro 5g

Realme Narzo 30 Pro 5g  Realme कंपनी ने इस फ़ोन को खास कर गेमर के लिए बनाया हैं जैसे कि हम सभी जानते है कि narzo सीरीज के फ़ोन में दमदार प्रोसेसर दिया जाता हैं ताकि गेमिंग में कोई प्रॉब्लम न आए। इसमे Dolby Atmos and Hi-res Audio का सपोर्ट, क्लासी डिजाईन, सुपर सेविंग मोड, सिक्योर लॉग इन जैसे कई फीचर दिए गये है।

realme narzo 30 pro
--- Relame Narzo 30 Pro 5g

Realme Narzo 30 Pro 5g Smartphone Features and Specification

Camera:-  इस मोबाइल फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा AI कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48 मेगापिक्सेल मैंन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल्स अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल माइक्रो लेंस है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।

Display:- Realme Narzo 30 Pro 5g फ़ोन में 6.5″ इंच का Full HD+LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, डिस्प्ले रेसोलुशन 2400×1080 है, डिस्प्ले कलर्स 16.7 मिलियन है।

Processor:- इस realme के दमदार फ़ोन में लेटेस्ट 5g चिपसेट MediaTek Dimensity 800U का प्रयोग किया गया है जिससे आपको मल्टी टास्किंग में कोई भी दिकत नहीं होगा। 

Battery & Charger:-Realme Narzo 30 pro 5g स्मार्टफ़ोन में 5000 mAh कि बड़ी बैटरी दिया जाता है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए  30W का डार्ट चार्जर दिए जाता है जिससे आप चार्ज करते समय गेम भी खेलते है तो भी फ़ोन थोडा भी गर्म नही होगा।  

RAM & ROM:- यह डिवाइस एक ही वेरिएंट में आता है जिसमे 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया जाता हैं और आप इस फ़ोन में 1TB तक का माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।

PRICE:- इस मोबाइल फ़ोन की कीमत की बारे में बात करे तो ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट पर इसका प्राइस 16490 रूपये हैं।

Realme 10 5g

Realme 10 5g स्मार्टफ़ोन को सन 2022 नवम्बर को इंडियन मार्केट में लांच किया गया था तब से लेकर अब तक यह फ़ोन काफी डिमांड में हैं क्योंकि इस फ़ोन के कई ऐसे फीचर है जो आज के डेट में कोई भी कंपनी इस प्राइस सेगमेंट में नही दे रही है।

यह हमारा Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024 के लिस्ट का अंतिम मोबाइल फ़ोन हैं। Realme 10 5g सीरीज के तीन फ़ोन लांच किए गये है Realme 10 Pro 5g और Realme 10 Pro + 5g.

Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024
---Realme 10 5g

Realme 10 5g Smartphone Features and Specification

CAMERA:- Realme 10 5g स्मार्ट फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा मॉडल सेटअप मिलता है जिसमे 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाता है वही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।

DISPLAY:- इस स्मार्ट मोबाइल का डिस्प्ले साइज़ 6.6″ इंच है और यह फुल HD+डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

PROCESSOR:- इस मोबाइल फ़ोन में भी MediaTek Dimesity 700 5g चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं। जिसको एक पावरफुल प्रोसेसर भी माना जाता है।

RAM & ROM:- इस स्मार्ट फ़ोन में 8 GB रैम और 128 GB का स्टोरेज मिल जाता है। अगर आपको स्टोरेज कम पड़ता है तो आप 1 TB तक माइक्रो SD का यूज़ कर सकते है।

BATTERY & CHARGER:- हैंडसेट को ज्यादा देर तक चलाने के लिए बड़ा बैटरी का होना जरुरी है इसी को ध्यान में रखते हुए REALME ने इसमे 5000 mAh कि बैटरी दिया है और बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का चार्जर भी फ़ोन के साथ ही मिल जाता है।

PRICE:- अगर हम इस मोबाइल फ़ोन कि कीमत कि बात केते तो अमेज़न वेबसाइट पर यह फ़ोन 15,349 रूपये के कीमत पर मिल रहा है।

हम आशा करते है कि इस लेख को पढ़कर आपको मजा आया होगा  इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको क्लियर हो गया होगा कि Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024 कौन सा हैं और आपको कौन सा स्मार्ट फ़ोन लेना चाहिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेजे ताकि उन्हें भी Best Realme 5G Phones Under 15,000 in 2024 के बारे में पता चल सके।

Share this Article

Facebook
LinkedIn
WhatsApp
Telegram