Realme ने लॉन्च किया दमकेदार फीचर्स वाला सस्ता 5g स्मार्टफोन मिलेगा 256GB स्टोरेज, 8GB रैम और 50MP कैमरा शुरुआती कीमत 11,000₹.

Realme 12x 5g Price अगर आप कोई 12,000 रूपये तक का बेहतर 5g स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है की आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा। हम इस लेख में Realme का सबसे बेहतरीन बजट 5g स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिसमे 5000 mAh की पावरफुल बैटरी, सुपरवूक फ़ास्ट चार्जर, दमदार ड्यूल AI कैमरा और 256GB तक का स्टोरेज मिलता हैं और इसके अलावा पावरफुल गेमिंग चिपसेट में मिल जाता है। 

यह Realme 12x 5g स्मार्टफोन Realme 12 सीरीज का तीसरा फ़ोन हैं। Realme 12 सीरीज के चार फ़ोन लॉन्च किए गए हैं जिसमे ये सभी शामिल हैं (1) Realme 12x (2) Reame 12+ (3) Reame 12 Pro (4) Reame 12 Pro+ इस सभी Realme 12 सीरीज के स्मार्टफोन में एक से बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

Realme 12x 5G Full Specification

FeaturesDetails
PhoneRealme 12x 5g
Display6.7″ LCD Punch Display
Refresh Rate120Hz
Rear Camera50MP+2MP
Selfie Camera8MP
Storage128GB
RAM4GB/6GB/8GB
Battery5000mAh
Charger45W SUperVOOC 
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+
Operating SystemAndroid v14
FingerprintOn-display
Weight 189 Grams
Network TypeSupport All 5G Band
Launch Date2nd April 2024
Realme 12x 5g Price11,999 Starting

Realme 12x 5g Display

Realme 12x 5g स्मार्टफोन के फ्रंट प्रोफाइल में 6.72″ इंच का एलसीडी पंच होल डिस्प्ले दिया गया हैं जो 12oHz का हायर रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता हैं। फ़ोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए पांडा गिलास का प्रोटेक्शन मिल जाता हैं। इसमें 800nits का पीक डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलता है जिससे आप इस फ़ोन को सनलाइट में भी आसानी से यूज़ कर सकते है।

HUHUH
--Realme 12x 5g

Realme 12x 5g Camera

Realme 12x 5g स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जिसमे पहला 50-मेगापिक्सेल का मैन AI कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं हैं बजट सेगमेंट फ़ोन में कंपनी मैन कैमरा पर फॉक्स करती हैं। वही इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8-मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जाता हैं।

Realme 12x 5g Processor

इस realme का 5g लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं और यह एक 6NM वाला चिपसेट है। आप इस फ़ोन में स्मूथ और अल्ट्रा सेटिंग पर गेमिंग कर सकते हैं। अगर गेमिंग करते समय फ़ोन गर्म होता है तो फ़ोन को ठंडा करने के लिए वपूर कूलिंग चैम्बर भी दिया गया हैं जिससे आप बिना लैक के गेमिंग कर पाएंगे।

Realme 12x 5g Ram & Storage

यह realme का लेटेस्ट 5g हैंडसेट तीन रैम और एक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जो रैम है LPDDR-4X सपोर्ट करता है और स्टोरेज UFS 2.1 सपोर्ट करता हैं। इस स्मार्टफोन का रैम और स्टोरेज वेरिएंट निम्नलिखित हैं

Realme 12x 5G Price & Configuration:-

  • 4GB RAM 128GB Storage (11,999)
  • 6GB RAM 128GB Storage (13,999)
  • 8GB RAM 128GB Storage (14,999)

आप इसमें 6GB तक का वर्चुअल रैम और 512GB तक माइक्रो-SD कार्ड के सहायता से स्टोरेज बड़ा सकते हैं

HNHDTGFHB
---Realme 12x 5g

Realme 12x 5g Battery & Charger

फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए Realme 12x 5g स्मार्टफोन में बड़ा बैटरी दिए गया है जिसका कैपेसिटी 5000mAh हैं। फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W सुपरवूक फ़ास्ट चार्जर फ़ोन के साथ ही मिल जाता हैं और यह इंडिया का पहला सेगमेंट फ़ोन है जो फ़ास्ट-सुपरवूक चार्जर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।

Realme 12x 5g Price (कीमत)

Realme 12x 5g Price अगर आप कोई 12 हज़ार के निचे 5g स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है। जिसमे आपको सबकुछ चाहिए एक अच्छा कैमरा, अच्छा डिस्प्ले, अच्छा डिज़ाइन, अच्छा बिल्ड क्वालिटी, अच्छा परफॉरमेंस, अच्छा बैटरी लाइफ और एक फ़ास्ट चार्जर तो यह फ़ोन आपके लिए सबसे बेस्ट हैं।

अगर हम इस Realme 12x 5g स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता हैं। 4GB रैम 128GB का कीमत 11,999 रूपये, 6GB रैम 128GB स्टोरेज का कीमत 13,999 रूपये है और 8GB रैम 128GB स्टोरेज का कीमत 14,999 रूपये हैं।

Realme 12x 5g Review (Video) Manoj Saru

Share this Article