HONOR Magic 6 Pro Launch Date in India चिना के स्मार्टफ़ोन मेकर HONOR कंपनी हर साल अपने Magic सीरीज के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती हैं। जिसका फ़ीचर्स एकदम लाजवाब होता हैं और इस साल Magic सीरीज के Honor Magic 6 Pro बहुत जल्द मार्केट में लाने वाला हैं।
HONOR अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को MWC(Mobile World Congress) 2024 आयोजन में लॉन्च कर दिया है यह फ़ोन एंड्राइड 14 पर आधारित Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट के साथ आयेगा और IP68 रेटिंग जल और धूल प्रतिरोध भी रहेगा। HONOR Magic 6 Pro Launch in India इस फ़ोन को सबसे पहले चिना मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।
Contents
ToggleHONOR Magic 6 Pro Specification
आपका स्वागत हैं इस आर्टिकल में अगर आप भी इस प्रीमियम ग्लाग्शिप स्मार्टफ़ोन सभी स्पेसिफिकेशन फ़ीचर्स कीमत के साथ जानना चाहते है तो इस शानदार आर्टिकल को जरुर पढ़े।
Features | Details |
Display | 6.8″inch LTPO-OLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Brightness | 5000nits |
Rear Camera | 108MP+ 50MP+50MP |
Selfie Camera | 50MP |
Storage | 512GB/1TB |
RAM | 12GB/16GB |
Battery | 5600mAh |
Charger | 80W Wired, 66W Wireless & 5V Reverse |
Wi-Fi | Yes |
Blutooth | v5.3 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Network Type | 2G, 3G, 4G, 5G |
Honor Magic 6 Pro Camera
HONOR Magic 6 Pro Camera इस धाकड़ प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्ट स्मार्टफ़ोन के रियर बैक साइड में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया हैं। पहला 108MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा 2.5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, दूसरा 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS के साथ और तीसरा 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा और इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा भी 50MP का है।
HONOR Magic 6 Pro Display & Design
Honor Magic 6 Pro Launch Date and Price in India इस HONOR के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन का 6.8″ इंच का LTPO-OLED बड़ा साइज़ का डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 12Hz है और वही इसका पीक ब्राइटनेस 5000nits का हैं। जो आउटसाइड सन लाइट में भी पूरा क्लियर दिखाए देगा। इसका यह फ़ोन Black and Green दो कलर्स आप्शन में आयेगा और बिल्ड क्वालिटी बड़ी ही शानदार बनाया गया हैं जो फ्लैगशिप किलर लुक्स देता हैं।
HONOR Magic 6 Pro Processor
Honor Magic 6 Pro Processor यह फ़ोन लेटेस्एंट ड्राइड वर्शन 14 पर आधारित है और इसको शक्ति Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पावरफुल चिपसेट देता हैं यह फ़ोन दो रैम वैरिएंट 12GB और 16GB और दो इंटरनल स्टोरेज आप्शन 512GB और 1TB आयेगा।
HONOR Magic 6 Pro Launch Date in India
HONOR Magic 6 Launch Date in India Honor कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन को MWC(Mobile World Congress) 2024 में लांच कर दिया है। इस Honor Magic 6 सीरीज के मोबाइल फोंस को सबसे पहले मार्च में चिना मार्केट में लांच किया जायेगा उसके बाद से ग्लोबल मार्केट में पेश किया जायेगा।
HONOR Magic 6 Pro Price India
HONOR Magic 6 Pro Price India अगर हम इसके कीमत के बारे में बात करे तो इसका प्राइस 1299 Euros (इंडिया रुपया में लगभग 1,16,000) 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला का और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज का 2699 Euros (2,42,00) यूरोप मार्केट में हैं। कंपनी ने तो कोई इसके बारे में जानकारी साझा नही किया हैं मार्केट में आयेगा तब आजके रियल price पता चलेगा।
अगर आप कोई अल्ट्रा लेवल का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है तो आप इंतजार कर सकते है इसका इंडियन बाजार में लांच होने का।
Important Note:- इस आर्टिकल में HONOR Magic 6 Pro Launch Date in India और जितने भी फ़ीचर्स स्पेसिफिफकेशन से सम्बंधित जानकारी दी गयी है बता दे कि यह कोई HONOR के ओफिसिअल के तरफ से नही दी गयी है। ये सभी मीडिया रिपोर्ट्स ,अफवाह और कुछ अपने अपेक्षा के अनुसार बताया गया है ।