IQOO Z9 5G Launch date and Price in India: IQOO कंपनी फिर एक और अपना Z सीरीज के पावरफुल प्रोसेसर और धाकड़ कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्ट फ़ोन में 6000mAh कि बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट Sony OIS कैमरा और 256GB तक का रैम देखने को मिल सकता है। इस मोबाइल फोन का नाम IQOO Z9 5G रखा गया है तो चलिए लेख में आगे बढ़ते है और IQOO Z9 5G Launch date and Price in India के बारे में चर्चा करते है।
IQOO स्मार्टफोन को VIVO कम्पनी ही बनाती है और नाम दूसरा रख के सेल करती है। IQOO ने अपना Z सीरीज का पहला स्मार्टफ़ोन 19 मई 2020 में मार्केट में लगा था जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया। उसके बाद सिर्फ़ 3 साल में IQOO Z सीरीज स्मार्ट फ़ोन मार्केट में छा गया है। यह अपने परफॉरमेंस और कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। IQOO ने Z सीरीज के जितने भी फ़ोन लांच किया है उन सभी में 5G कनेक्टिविटी है कोई भी 4G स्मार्ट फ़ोन नही है।
Contents
ToggleIQOO Z9 5G Specification
Features | Details |
Display | 6.64″inch OLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Rear Camera | 50MP+ 8MP |
Selfie Camera | 16MP |
Storage | 256GB |
RAM | 8GB |
Battery | 6000mAh |
Charger | 45W |
Wi-Fi | Yes |
Bluetooth | v5.3 |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 SoC |
Network Type | 2G, 3G, 4G, 5G |
Launch Date | Up To 15th March (expected) |
Price | 20k-25k ₹ (expected) |
IQOO Z9 5G डिस्प्ले
IQOO Z9 5G Display स्मार्ट फ़ोन कि डिस्प्ले फीचर को देखे तो 6.2′ इंच .5K OLED सेंटर पंचहोल फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे हायर रिफ्रेश रेट 120Hz का हैं जो फ़ोन को स्मूथली चलाता है इसमे आप HDR विडियो आसानी ने बिना रुके देख पाएंगे।
IQOO Z9 5G कैमरा
IQOO Z9 5G Camera:- इस मोबाइल फ़ोन में बहुत ही शानदार डबल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जिसमे 50MP मैन Sony IMX882 OIS Sensor और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है बताया जा रहा है कि इसके फ्रंट में 16MP सल्फी कैमरा होगा।
IQOO Z9 5G Processor
IQOO Z9 Processor:- IQOO के स्मार्टफ़ोन बेतरीन परफॉरमेंस और शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। यह फ़ोन Android OS 14 पर संचालित है। जिसमे लेटेस्ट प्रोसेसर MediTek Dimensity 7200 SoC सिंगल कोर दिया गया है। यह प्रोसेसर गेमिंग और कैमरा क्वालिटी को बेहतर करने के लिए मस्त है।
IQOO Z9 5G बैटरी और चार्जर
IQOO Z9 5G Battery & Charger :- इस स्मार्टफोन में बहुत ही बड़ा सा बैटरी नहीं बैटरा दिया गया है जिसका कैपेसिटी 6000mAh की है। जिसको आप सिंगल चार्ज में दो दिन तक चला सकते हैं। और इस ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो 0-100 % चार्ज सिर्फ 45-50 मिनट में कर देगा।
IQOO Z9 5G Launch date and Price
IQOO Z9 5G Launch date and Price in India :- यह IQOO का शानदार स्मार्टफोन BIS पर हालहि में लिस्ट किया गया हैं और अमेज़न वेबसाइट पर भी इसका लैंडिंग पेज बना दिया गया है। इसका मतलब की बहुत जल्द मार्किट में देखने मिलने वाला है यह तो निश्चित नहीं हैं किस तारीख को आयेगा अगर रिपोर्ट की माने तो मार्च 2024 में दूसरे सप्ताह में आ सकता हैं।
इस मोबाइल फ़ोन की कीमत बारे बताए तो 20,000 से 25,000 हज़ार रूपये के बिच कीमत हो सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में कब तक लॉन्च होगा और कितना कीमत होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं किया गया हैं। आपको रिपोर्ट्स और लीक के अनुशार बताया गया हैं।
IQOO Z9 5G में क्या-क्या मिलेगा
IQOO Z9 5G Launch date and Price in India: IQOO अपने सीरीज के स्मार्टफोन में जितने भी सामग्री दिया अब तक दिया हैं। वह सभी सामग्री इस IQOO Z9 5G स्मार्टफोन के साथ मिलेगा। जिसका निचे लिस्ट दिया गया हैं:-
- Handset
- Adaptor
- USB tpye-C Cable
- SIM Ejector Pin
- Warranty Card
ये भी पढ़े :-
आज के इस लेख में आपको IQOO Z9 5G Launch date and Price in India के बारे में बताया गया है। ध्यान दे ये सभी जानकारी IQOO के तरफ से नही दिए गये है। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए।