Nothing ने अपना तीसरा फ़ोन Nothing Phone 2a लांच करने वाला है, leak हो गया है specs details

Nothing Phone 2a:- Nothing phone बनाए वाली लन्दन कि कंपनी है अपना दो स्मार्ट फ़ोन सफलतापूर्वक  लांच करने के बाद के बाद तीसरा फ़ोन को मार्केट में लाने कि तयारी में लग गयी है। 

Nothing के co-founder Akis Evangelidis और CEO Carlie Pei ने कहा है कि जल्द ही ग्लोब्स्ल मार्केट में लांच होगा यह स्मार्ट फ़ोन यह फ़ोन MWC (Mobile World Congress) 2024 में देखने को मिला था। इसका मतलब कि फ़रवरी में यह फ़ोन लांच होने वाला है हालाँकि इसका date सभी सुनिश्चत नही हुआ है बड़े न्यूज़ पोर्टल कि मने तो फरवरी में 27th को लांच हो सकता है।

Nothing Phone 2A Specification (rumoured)

Nothing Phone 2(A)
---Nothing Phone 2(A)

इस  फ़ोन का specification के बारे में अफवाह ये फैला हुआ है कि इसका जो पिछला स्मार्ट फ़ोन Nothing Phone 2 था उसी का फीचर इसमे भी हिगा और थोडा सा इसमे फीचर Nothing Phone 2 के मुकाबले कम होगा। 

जो भी specs का डिटेल्स लीक हुआ है उन सभी को निचे table में दर्शाया गया है इसके बाद विस्तार में जानकारी दी गयी है। आप इस फ़ोन के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को शुरु से अंत तक जरुर पढ़े।

Specification Details 
Phone Name Nothing Phoen (2A)
Display6.7′ inch Curved Amoled Display
Refresh Rate 120Hz
Rear Camera50PM+ 50MP
Selfie Camera16MP
Processor Media Tek Dimensity 7200
RAM8GB, 12GB (variant)
Storage 128GB, 256GB (variant)
OSbased on Android 14
Battery4290mAh
Charger45W fast charging 

Nothing Phone 2a camera

---Nothing Phone 2(A) camera
---Nothing Phone 2(A)

इस फ़ोन कि camera कि बात कि जाये तो इसके पीछे के तरफ दो camera दिए हुए है जो 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड है। जो आसानी से 1080 x 2412 pixels resolution पर विडियो और फ़ोन निकल सकता है वही इसके फ्रंट में 32MP का camera दिया हुआ है। जिसका resolution 1080p है और ये भी 30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर लेता है और जितने भी camera App के mode होते है वह सभी भी दिए गये है जैसे कि portrait mode, panorama mode etc.

Nothing Phone 2(A) Display

इस Nothing के फ़ोन में 6,67-inches(17.02cm) punch hole बड़ा सा डिस्प्ले , 120Hz का रिफ्रेश रेट ,आस्पेक्ट रेश्यो 20.9 , डिस्प्ले टाइप  AMOLED और साथ ही pixel density 394ppi मितला है और इसके display protection को देखे तो इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी खुलासा नही किया गया है। 

RAM and Storage of Nothing (2A)

Nothing Phone 2a में दो RAM और दो Storage variant के साथ अता है पहला variant में 8GB RAM और 129GB का Storage मिलता है और दूसरा variant 12GB RAM और  256GB का Storage के साथ आता है जो कि एक किसी भी नार्मल यूज़  स्मार्ट फ़ोन के लिए पर्याप्त होता है। 

Battery and Charger

किसी भी स्मार्ट फ़ोन को देर तक इस्तेमाल करने के लिए बड़ी बैटरी का होना अति अवश्यक है और उस बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिए एक अच्छा चार्जर का भी होना अवश्यक है एन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए Nothing ने अपना स्मार्ट फ़ोन में 4290mAh की बैटरी और 45W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है। 

Nothing Phone 2A Launch Date in India

Nothing Smartphone 2a का लांच date के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है। यह फ़ोन पहली बार MWC(Mobile World Congress) में Barcelona 2024 में देखा गया था कुछ रिपोर्ट मीडिया ये भी बता रहे है कि यह फ़ोन फ़रवरी के अंत तक मार्केट में आ सकता है। 

Nothing Phone 2a Price in India

Nothing का जो दूसरा फ़ोन Nothing Phone 2 था उससे इसका कीमत कम ही होगा अभी तक nothing स्मार्ट फ़ोन का कीमत 39,000 रूपये से ज्यादा नही हुआ है। और बात करे Nothing Phone (a) कि कीमत के बारे में तो इसका कीमत 30.00 रूपये के अंदर ही होने वाला है। Nothing company ने इसके बारे में  कोई जानकारी साझा नही किया है ये सभी अनुमानित कीमत है। 

---Nothing Phone 2(A)
---Nothing Phone 2(A)

आज के इस लेख में आपको Nothing Phone 2a कि जतनी भी जानकारी लीक हुए है उसके बारे में बताया गया है । ध्यान  दे ये सभी जानकारी Nothing के तरफ से नही दिए गये है ये सभी अनुमानित है। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। InfoZons से जुड़े रहिए।